लावारिस भटकता हुआ बेऊर मोड़ पर मिला 4 साल का बालक

फुलवारी शरीफ। पटना के बेउर मोड़ के पास गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे चार साल का बालक भटकता हुआ मिला है। लावारिस भटकते बालक पर बेउर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मियों नजर बच्चे पर पड़ी तो उससे पूछताछ की गई। बालक अपना नाम कृति, पिता का नाम भाष्कर औऱ मां का नाम शांति बताता है।बेऊर थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि करीब चार साल का बालक अपना पता सिर्फ पटना ही बता पा रहा है। बालक कैसे अपने परिजनों से बिछड़ गया, यह भी नहीं बता पा रहा है। बच्चे को चाईल्ड लाइन के हवाले करने की करवाई के साथ ही उसके परिजनो का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed