बिहार की बेटियों के लिए बड़ा ऐलान : सरकार ने दिए स्नातक पास छात्राओं के लिए 36 करोड़ रुपये

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 36 करोड़ का वित्तीय अनुदान जारी किया है। इसके जारी होने से स्नातक पास लाभुक बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि देने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से 30 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। इससे मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 12 हजार छात्राओं के खाते में राशि डालने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। अब करीब इतनी ही छात्राओं को प्रोत्साहन राशि जारी हो जाएगी।

इस योजना के तहत प्रति छात्रा 50 हजार रुपये देना है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने चालू व पिछले दो वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक बजट 200-200 करोड़ का रखा है।

इससे पहले के वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसके लिए वार्षिक बजट 300 करोड़ रखा था। हालांकि इस योजना के तहत 2019-20, 2020-21 और जुलाई 2021 तक 237890 बालिकाओं के आवेदन पड़े हुए हैं।

About Post Author

You may have missed