बेगूसराय : मतगणना में विवाद को लेकर काउंटिंग हॉल में लड़ें 3 प्रत्याशी, मौके पर पुलिस बल मौजूद

बेगूसराय। बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की सभी 24 सीटों के लिए आज परिणाम आने लगे है। राज्य के 24 जिलों में बनाए काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बेगूसराय एवं खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 के लिए बेगूसराय के बाजार समिति में मतगणना हो रही है। मुख्य रूप से बीजेपी से रजनीश कुमार, आरजेडी से मनोहर यादव और कांग्रेस से राजीव कुमार के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसी बीच काउंटिंग हॉल के अंदर तीनों प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यहाँ 3 प्रत्याशी एक दूसरे से भीड़ गए है। जिसके बाद जबरदस्त हंगामा होने लगा जिसके बाद मौके पर पुलिस दल ने आकार मामले को संभाल लिया। इससे पहले काउंटिंग के दौरान वैशाली में भी बवाल देखने को मिला है। वैशाली में मतगणना केंद्र पर भारी बवाल और हंगामा हुआ है। पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। एलजेपी और आरजेडी समर्थक मतगणना केंद्र पर हंगामा और बवाल कर रहे थे। देखते ही देखते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

About Post Author

You may have missed