August 20, 2025

27 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन की होगी ताजपोशी, सोनिया तथा राहुल गांधी से करेंगे बातचीत

CENTRAL DESK : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनावों में विजयी विपक्षी गठबंधन के युवा नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। झारखंड विधानसभा चुनावों में 81 सीटों में से 47 सीट जीतने के बाद गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के निवास पर रात्रि में आयोजित पहले संवाददाता सम्मेलन में सोरेन ने उक्त बातें कही। बता दें हेमंत सोरेन को औपचारिक तौर पर विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब राज्य में सरकार के गठन का दावा राज्यपाल के पास पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि अपनी इस इच्छा के बारे में गठबंधन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सूचित करेगा और यदि उनकी सहमति मिली तो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा। सरकार की संरचना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और हेमंत सोरेन ने बताया कि वे इसकी विस्तृत चर्चा के लिए दिल्ली जायेंगे और वहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत करेंगे। इधर तीन सीटें जीतने वाली झारखंड विकास मोर्चा ने गठबंधन का समर्थन देने का एलान किया है। पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इसकी घोषणा की। इस दौरान हेमंत सोरेन मंगलवार की शाम बाबूलाल से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गये। इससे पूर्व झामुमो ने पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी।

You may have missed