फतुहा : सेवानिवृत्त कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने झपटे हैंड बैग में रखे दो लाख रुपए

फतुहा। सोमवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र के समसपुर लोहा पुल के निकट दोपहर एक बजे उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब बैंक से घर लौट रहे एनसीसी के सेवानिवृत्त कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने हैंड बैग समेत दो लाख रुपए झपट लिए तथा श्मशान घाट रोड होते फरार हो गए। हालांकि कुछ लोग बदमाशों के बाइक की ओर दौड़े लेकिन वह स्टेट रोड के जरिए भाग निकलने में सफल हो गए। इस दौरान पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मी ईश्वर पंडित ने तत्काल नदी थाना को सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जेठुली तक स्टेट हाइवे पर बदमाशों का पता लगाती रही, लेकिन बदमाशों का कुछ भी पता नहीं चला। इस संदर्भ में पीड़ित ने नदी थाने में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़ित की माने तो वह अपने एक निजी रिश्तेदार को आवश्यक कार्य हेतु पैसे देने के लिए फतुहा चौराहा स्थित स्टेट बैंक के खाते से दो लाख रुपए निकाल कर हैंड बैग में रखा था। चौराहा से ई-रिक्शा पर सवार होकर गोविंदपुर बाजार होते हुए लोहा पुल पहुंचे। लोहा पुल को पैदल ही पार कर समसपुर पहुंचे। पीड़ित के मुताबिक जैसे ही वह लोहा पुल पार किए, वैसे ही बाइक सवार बदमाश उनके बगल में आ गया और बाइक पर पीछे बैठे सवार ने उनके हाथ से बैग झपट लिया तथा तेजी से श्मशान घाट की ओर फरार हो गया। दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उन दोनों की पहचान नहीं हो पायी। दोनों बदमाश अपाचे बाइक पर सवार थे। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed