PATNA : बदमाशों के नापाक इरादों पर पुलिस ने फेरा पानी, अपराध की योजना बना रहे 19 बदमाश गिरफ्तार

  • दो पिस्टल, एक देशी कट्टा व 11 जिन्दा कारतूस बरामद

पटना। पटना पुलिस ने अपराध होने से पहले ही बदमाशों बड़े गुट को धर दबोचा है। दरअसल, यह पूरा मामला नौबतपुर का है, जहां अपराध की योजना बना रहे एक दर्जन से अधिक अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकरी के अनुसार, विवादित जमीन पर कब्जा करने में भू-माफिया गैंग सक्रिय था। पुलिस ने बताया की 30 अक्टूबर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर थाना सशस्त्र बल के विशेष छापामारी दल के द्वारा अजवां गांव के पीछे बी.पी.एल. स्कूल के सामने बगीचा में घेराबंदी कर 19 लोगों को अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस एवं संलिप्त अन्य सामान के साथ अपराध की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया। वही इनके विरूद्ध अन्य कांडो में संलिप्त हेतु इस संबंध में इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है व अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। वही गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बिक्रम कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार 2, सिकन्दर कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार गुप्ता, सन्नी कुमार, बब्लू कुमार, जय प्रकाश कुमार, पिन्टु कुमार, पंकज कुमार, अनिष कुमार, नितिश कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, शशि कुमार, सौरभ कुमार, राकेश कुमार और कृणाल महतो के रूप में की गयी है। सभी गिरफ्तार बदमाश पटना जिले के रहनेवाले बताये जा रहे है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, 11 जिन्दा कारतूस, एक काला रंग का स्कॉरपियो, 4 मोटरसाईकिल और 15 मोबाईल बरामद किया है। वहीँ पुलिस इस कांड के अलावा अन्य कांडों में संलिप्त हेतु अपराधी के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed