PATNA : फुलवारी में स्मैकियर नशेड़ियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान में 14 गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ,अजीत। फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष शफीर आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम इन दिनों फुलवारी शरीफ के विभिन्न मोहल्लों में स्मैकियर नशेड़ियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस टीम ने 14 स्मैकियर नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक या दो पुड़िया स्मैक भी बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नशेड़ी स्मैक के नशे के आदी हो गए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इसमें कई स्मैक बेचने वाले लफंगे भी शामिल है। स्मैक खरीद कर पीने के लिए यह लोग छोटी मोटी चोरी की वारदातों में भी शामिल हो जाते हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से कई मोबाइल मिला है जो चोरी कर इस्तेमाल किया जा रहा था। गिरफ्तार लड़कों में जो नाबालिग हैं उन्हें सुधार गृह भेजा गया है। थानाध्यक्ष मो शफीर आलम ने बताया की चुकि मादक पदार्थ का सेवन एवं क्रय विक्रय करना तथा चोरी का मोबाईल इस्तेमाल करना संज्ञेय अपराध है ऐसे में पकड़ाये लडको को कानूनी कारवाई के लिए न्यायालय भेजा गया । न्यायालय के आदेश पर बालीग लड़कों को जेल भेजा गया और जो नाबालिग हैं उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया । थाना अध्यक्ष ने कहा कि इसमें एवं अन्य नशे के कम उम्र के लड़कों को नशे की लत से छुड़ाने के लिए केवल गिरफ्तार कर जेल भेजने से काम नहीं चलेगा इसके लिए घर परिवार एवं समाज के लोगों को भी पहल करना होगा । उन्होंने कहा कि जिस इलाके में इस नायक एवं अन्य नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले लोग कम उम्र के लड़कों को इस धंधे में शामिल करने में लगे हुए हैं उसके बारे में गुप्त रूप से फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को सूचना दे सकते हैं । स्मैक एवं अन्य नशे के आदि कम उम्र के लड़के नशे के लिए अपने घर एवम आसपास में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक पीने एवं विक्रय करने वाले 14 लडको को गिरफ्तार किया गया है जिनकी उम्र 29 वर्ष से 19 वर्ष एवम 14 वर्ष और आसपास की है। सभी थाना फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं।
