बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा : दूसरे दिन की परीक्षा में 131 बच्चे निष्कासित, आज सामाजिक विज्ञान की परीक्षा

पटना। प्रदेश भर में बिहार मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए प्रशासन लाख कोशिश कर रही है। लेकिन नकल करने वाले छात्र अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रदेश के 1525 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दूसरे दिन नकल करते पकड़े जाने पर 131 छात्र निष्कासित किए गए। वहीं 7 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए। नकल में लगातार दूसरे दिन सारण जिला टॉप पर रहा। यहां से 22 नकलची छात्र निष्कासित किए गए। जबकि 2 छात्र सारण में दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए। सुपौल में भी 2 छात्र और नालंदा, अरवल, नवादा जिले में 1-1 छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए।

मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में 827288 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। वहीं दूसरी पाली में 821606 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। राजधानी पटना के 74 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के तीसरे दिन शनिवार को दोनों पालियों में 80 अंकों के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा को लेकर राजधानी पटना समेत राज्य के सभी 38 जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। जहां परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक, दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी सहित अन्य स्टाफ के लिए भी महिलाओं को नियुक्त किया गया है।

About Post Author

You may have missed