शेखपुरा में ट्रेन पर चढ़ने के समय 12वीं का छात्र गिरा; दर्दनाक मौत, शव के टुकड़े-टुकड़े हुए

शेखपुरा। शेखपुरा के सिरारी रेलवे स्टेशन पर एक किशोर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह तड़के हुई। मृतक की पहचान सिरारी स्टेशन से सटे पड़ोसी लखीसराय जिला के मसौढा गांव निवासी शुभम कुमार के तौर पर हुई है। 15 वर्षीय शुभम 12वीं का छात्र था। शुभम की माता वंदना देवी लखीसराय जिला के रामगढ़ प्रखंड के भंवरिया पंचायत के वार्ड-3 की निर्वाचित वार्ड सदस्य हैं। जीआरपी मृतक शुभम कुमार के शव को पटरी से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाई। बताया जा रहा है कि शुभम कुमार चलती ट्रेन पर चढ़ रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिसमें कटकर उसकी मौत हो गई। शुभम के शव के कई टुकड़े हो गए। शुभम कुमार के ट्रेन से गिरकर कट जाने से मौत होने की सूचना मिलने पर उसका परिवार, ग्रामीण और कई सहपाठी सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के पिता तथा सहपाठियों ने बताया कि शुभम कुमार पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छा था। क्लास में अव्वल आता था। बताया गया सिरारी के आस-पास स्थित लखीसराय जिला के कई गांवों के विद्यार्थी कोचिंग करने नियमित रूप से शेखपुरा आते हैं। इनके आवागमन का साधन रेलवे ही है। मृतक के पिता ने बताया कि उनके दो बेटों में शुभम कुमार छोटा था। बड़ा बेटा शादी में लखीसराय गया हुआ है। हादसे में शुभम की मौत की सूचना आकर सदर अस्पताल पहुंचे उनके कई सहपाठी विद्यार्थी अस्पताल में फूट-फूटकर रोने लगे।

About Post Author

You may have missed