आज दोपहर जारी होगा 10वीं का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
पटना। बिहार बोर्ड से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दे चुके छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। बता दे की मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चली थी और पूरे प्रदेश से करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे। अब छात्रों के इंतजार की घड़ी आज समाप्त होने वाली है। बता दे की बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। वही इसकी पुष्टि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने खुद की है। कई दिनों से छात्रों की धड़कनें बढ़ी हैं कि रिजल्ट कब आएगा। बार-बार वे वेबसाइट और गूगल पर चेक कर रहे हैं। वही पहले चर्चा थी कि 29 या 30 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन अब आधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा कर दी गई है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप से करेंगे।


