PATNA : खगौल में रेलकर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने डेढ़ लाख लूटा

- बैंक से पैसा निकाल घर जा रहा था युवक
खगौल। राजधानी पटना से सटे खगौल में बैंक से पैसा निकाल घर जाने के दौरान रेलकर्मी से मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए छीन मौके से फरार हो गए। लूट की यह घटना मोती चौक थाना से लगभग 200 गज की दूरी पर हुई। पीड़ित की पहचान रेलकर्मी रामाकांत कुमार के रूप में हुई। बता दें खगौल में 5 दिनों के अंदर लूट की यह दूसरी घटना है।
रामाकांत ने बताया कि वे खगौल के मोतीचक स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से पैसा निकाल वे अपने घर लौट रहे थे। तभी पूर्व से रेकी कर रहे दो बाइक सवार उनके नजदीक पहुंचे और रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया। पैसा छीन कर भाग रहे अपराधियों को देखकर लोको पायलट रामाकांत प्रसाद ने शोर मचाया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस को पीड़ित ने लूट की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस गाड़ी से बदमाशों का पीछा किया। इसके बावजूद भी पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार होने में सफल हो गए। रामाकांत प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत खगौल थाने में की है।
बता दें कि 5 दिन पहले भी अपराधियों ने डीआरएम आॅफिस के नजदीक केनरा बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से भी दल्लू चौक के पास अपराधियों ने लगभग डेढ़ लाख से अधिक रुपए छीन लिए थे।
