विद्यालय खुलने की घोषणा के बाद से बच्चों में उत्साह

फुलवारी शरीफ। प्रेमालोक मिशन स्कूल में विद्यालय खुलने की तैयारी दिखने लगी है। विद्यालय के बच्चे उत्साहित हैं कि सरकार ने उनकी भी सुन ली है और अब कोरोना से लड़ते हुए बच्चों को अपने स्वर्णिम भविष्य तय करने और सपनों की उड़ान भरने का मौका फिर से मिलने वाला है।
प्रेमालोक मिशन के निदेशक गुरु प्रेम ने कहा कि बच्चे कॉल करके और विद्यालय आकर शैक्षिणक सत्र पहले की तरह चलने की जानकारियां ले रहे हैं। विद्यालय आने का उत्साह बच्चों के ललाट पर चमक रहा है। वहीं विद्यालय, क्लास रूम, बगिया, मैदान बचों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

About Post Author

You may have missed