रामविलास पासवान के निधन को पप्पू यादव ने बताया व्यक्तिगत क्षति, कहा- हुआ एक युग का अंत
पटना। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ समाजवादी नेता रामविलास पासवान के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। मैं उनके निधन से पूरी तरीके से स्तब्ध हूं, विश्वास नहीं होता देश ने अपना एक हीरा खो दिया। इनके साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध रहा, वह मेरे बड़े भाई और अभिभावक जैसे रहे हैं। हमें उनके साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर भी मिला। आज उनके निधन से पूरा देश गमगीन है। उनका यूं चले जाना पूरे बिहार के लिए काफी सदमा भरा है और मैं इस सदमा को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और शुभचिंतकों को शक्ति प्रदान करें।
पप्पू यादव ने अपने शोक संवेदना में कहा कि रामविलास जी दलित समाज के देश भर के बड़े नेता रहे हैं। उन्होंने शोषितो, वंचितों तथा कार्यकर्ताओं के हक और अधिकार के साथ उनके मान-सम्मान के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे। इनके जैसे नेता विरले ही समाज को मिलते हैं। उन्होंने हमेशा राजनीति से अलग हटकर समाजवाद और कार्यकतार्वाद की राजनीति की।
वहीं जाप पार्टी के अन्य नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, रजनीश तिवारी आदि ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से समाजवादी आंदोलन को बड़ा नुकसान हुआ है।


