राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष बोले: खाद्य से जुड़ी योजनाओं को पहले से अधिक सुदृढ करेंगे

पटना। राज्य खाद्य आयोग के नये अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने मंगलवार को आयोग के कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। आयोग की ओएसडी एकता वर्मा व आयोग की सदस्य रंजना रानी ने गुलदस्ता देकर नये अध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे राज्य में व्याप्त पीडीएस दुकानों पर गड़बड़ियों को दूर करेंगे, साथ ही आयोग के कार्यालय को सुव्यवस्थित करेंगे। श्री विकल ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि खाद्य से जुड़ी योजनाओं को पहले से अधिक सुदृढ करना। उन्होंने कहा कि आयोग का दायरा बड़ा है इसमें सभी समुदाय के लोगों का काम होता है। यहां अगर काम हो गया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई डिगा नहीं सकता है। इससे सरकार की जड़ें मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जिलास्तर पर शिविर लगाकर आवेदनों का निष्पादन होगा। इस मौके पर आयोग के सदस्य डॉ. राजेन्द्र यादव, हृदय नारायण खरवार, डॉ. चन्द्रभूषण राय, अक्षय कुमार, लालबाबू यादव, कुंदन कुशवाहा, कौशलेन्द्र, रामनाथ यादव, मनीष कुशवाहा, शंभू चौधरी, सोनू स्वराज, गौतम कुमार, शत्रुघ्न पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
जदयू नेता विद्यानंद विकल को बधाई
इसके पूर्व जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता विद्यानंद विकल को बिहार राज्य खाद्य अयोग के अध्यक्ष बनाये जाने पर शहीद भगत सिंह मेमोरियल कमेटी अध्यक्ष दिलीप कुमार, दीप नारायण लाल, राजनन्दन प्रसाद, राजेश राज, फिरोज आलम, नवीन कुमार सहित शत्रुध्न पासवान, सकरैचा पंचायत मुखिया सह जदयू मगध प्रमंडल प्रभारी संतोष कुमार सिंह, मुखिया नीरज कुमार, जदयू नेता रॉकी कुमार, बंटी चंद्रवंशी, युवा जदयू के प्रवक्ता धनंजय कुमार सिंह, संपतचक उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दिया है।

You may have missed