राजद विधायक रामानन्द यादव ने कोरोना से निपटने को सीएम कोष में दिए 51 लाख

????????????????????????????????????

फुलवारी शरीफ। राजद के विधायकों में भी अब कोरोना पीड़ितों के इलाज व अन्य मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजद की वरिष्ठ नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बड़ी राशि सीएम रिलीफ फंड में दिया है। वहीं राजद के वरिष्ठ विधायक प्रो. डॉ. रामानंद यादव ने अपने विधायक फंड से 51 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का एलान किया है। बता दें रामानंद यादव फतुहा से राजद विधायक हैं। विधायक श्री यादव ने मोबाइल पर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विधायकों से 50-50 लाख की राशि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देने को कहा है। मुख्यमंत्री की पहल का स्वागत करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि वे अपने फंड से 51 लाख रूपये पीड़ितों की मदद के लिए दे रहे हैं।
विधायक ने प्रशासन से मांग किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र फतुहा के फतुहा प्रखंड, फतुहा नगर परिषद, संपतचक प्रखंड एवं पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 44 खेमनीचक व वार्ड 46 आशोचक में मास्क, हैंड ग्लब्स, हैंड वॉश, थर्मल स्कैनर, सैनिटाईजिंग आदि की व्यवस्थाओं में राशि का इस्तेमाल किया जाए ताकि जनता को कोरोना से बचाया जा सके। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सभी लोगों से अपील किया है कि इस संकट की घड़ी में हमें जाति, धर्म, मजहब, वर्ग, राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर कोरोना को हराना है। इसके लिये सभी लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने की पुरजोर अपील की है।

About Post Author

You may have missed