मुंगेर : चुरंबा में पुलिस ने खुलवाया आवश्यक सामग्रियों की दुकान, यहां आने-जाने की है मनाही

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिला के पूरबसराय ओपी अंतर्गत चुरंबा इलाके में पुलिस द्वारा जनसहयोग से आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुलवाई गई। कोरोना वायरस की शिकायतें मिलने के बाद उस इलाके को बैरिकेड कर दिया गया है। वहां के लोगों को बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। वहां आवश्यक वस्तुओं की किल्लत की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद एसपी लिपि सिंह की पहल पर जनसहयोग से अब वहां आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोली गई है।

एसपी ने खुद चुरम्बा गांव का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की तथा इसके बाद दुकान का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने तथा सुरक्षात्मक उपाय करने की अपील भी की। उन्होंने स्थानीय लोगों को सुरक्षा के कई टिप्स भी बताएं। आवश्यक वस्तुओं की दुकान की खासियत यह है कि यहां बाजार से काफी कम कीमत पर रोजमर्रा की जरूरतों के सामान उपलब्ध कराए गए हैं। मुंगेर एसपी ने सदर एएसपी हरिशंकर कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष स्वयंप्रभा, पूरब सराय ओपीध्यक्ष सुनील कुमार के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुलवाने का निर्देश दिया। इसके बाद स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पुलिस की पहल पर आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बाजार से कम मूल्य पर आवश्यक वस्तु मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चुरंबा के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

About Post Author

You may have missed