बिहार में लॉक डाउन के बीच खुलेंगे मांस, मछली और अंडे की दुकानें

पटना। बिहार में मांस, मछली और अंडे का कारोबार करने वाले थोक एवं खुदरा विक्रेता के लिए राहत देने वाली खबर है। इन सामग्रियों को लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखने का फैसला लिया है। बिहार सरकार ने कोरोना के फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन में अब मांस, मछली और अंडे की दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया है। कृषि सचिव डॉ. एन सरवन कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसानों को काफी दिक्कत हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्र को लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखा है। वहीं किसानों की फसल कटाई भी लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। किराना स्टोर वालों को पूर्व की तरह शाम छह बजे तक ही दुकान को खुला रखने का निर्देश है। बिहार में सुधा के चार सौ से अधिक मिल्क पार्लर अब रात आठ बजे तक खुले रहेगें। कृषि सचिव ने कहा कि सभी वैज्ञानिक संस्था का कहना है कि कोरोना संक्रमण से मीट, मछली और अंडे का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग खाना को रोस्टेड और पूरी तरह से पका कर खाते हैं। वायरस 70 डिग्री सेल्सियस पर मर जाते हैं, इसलिए अंडा, चिकेन, मीट मछली खाने से कोई संक्रमण नहीं फैलता है।

About Post Author

You may have missed