बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 494, अब तक 13 नये मरीज मिले

पटना (संतोष कुमार)। बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 494 हो गया है। अभी बिहार में 9 और नये मरीज मिले हैं। इस तरह रविवार को कोरोना के अब तक 13 मरीज मिले हैं। बिहार के 38 जिलों में 30 जिले कोरोना से प्रभावित है। वहीं 106 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार शिवहर में एक, बेतिया में चार और पूर्वी चंपारण में चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह अब बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 494 हो गई। इससे पहले कटिहार में 30 साल के एक युवक, बक्सर में 22 साल के युवक, डेढ़ माह की एक बच्ची तथा कैमूर में 45 साल का एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटव पाया गया है। इसमें कटिहार भी शामिल हो गया। बिहार के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित 10 जिलों में मुंगेर में 95, रोहतास में 52, बक्सर में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सीवान में 30, कैमूर में 27, गोपलगंज, मधुबनी और भोजपुर में 18-18 कोरोना पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब तक 25 हजार 724 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जबकि जांच और इलाज के बाद अब तक 106 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
