बिहार में कोरोना का कहर : 3934 नए कोरोना पॉजिटिव में पटना में सबसे अधिक 786 मिले

पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को एक बार फिर 3934 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गयी है।
14 जिलों में 100 से अधिक संक्रमितों की पहचान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार के 14 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें पटना में सबसे अधिक 786 नए संक्रमित मिले। इनके अतिरिक्त बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 103, रोहतास में 131, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 146, सारण में 160, वैशाली में 132 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित की पहचान की गई। वहीं अररिया में 94, अरवल में 27, बांका में 41, भागलपुर में 97, बक्सर में 65, दरभंगा में 59, गया में 83, जमुई में 55, जहानाबाद में 32, कैमूर में 45, खगड़िया में 25, किशनगंज में 49, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 48, मधुबनी में 89, मुंगेर में 93, नवादा में 18, पूर्णिया में 76, शेखपुरा में 70, शिवहर में 21, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 51, सुपौल में 47 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

About Post Author

You may have missed