बिहार में एक साथ मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या हुई 21, मचा हड़कंप
पटना। देशव्यापी लॉकडाउन का मंगलवार को 7वां दिन है। इस बीच बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पल-पल बदलते आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है। जहां कुछ घंटे पहले तक गोपालगंज निवासी को कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया था और आंकड़े बढ़कर 16 हो गए थे। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है, वह वाकई में चिंता में डालने वाली है। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और मंगलवार को कोरोना के 5 मरीज मिलने से हलचल तेज हो गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, आईजीआईएमएस अस्पताल में जांच में मंगलवार को 4 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। वहीं आरएमआरआई में शाम को एक मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आईजीआईएमएस में जिन 4 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वे सभी सिवान के बताए जाते हैं। जबकि आरएमआरआई में जिस मरीज की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है, वह गया का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में मिले कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत पूर्व में हो चुकी है और दो पॉजिटिव मरीजों की दुबारा की गई जांच में वो कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया है।