बिहारशरीफ से टाटा जा रही बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत

CENTRAL DESK : झारखंड की राजधानी रांची के बुंडू में एनएच-33 पर शुक्रवार की सुबह बिहार के बिहारशरीफ से टाटा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दर्जनभर लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रांची के बुंडू थानांतर्गत रांची-टाटा एनएच-33 मार्ग पर आस्था होटल के पास एक यात्री बस ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गई। मरने वालों में मानगो टाटा की बच्ची कशिश साहू व दो अन्य शामिल हैं। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि बस और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मृत बच्ची कशिश के पांच परिजन शामिल हैं। इसमें सपना दास साहू, रूही साहू, आदित्य साहू और अंश साहू शामिल हैं। इसके अलावा बसंती देवी, सुहानी कुमारी, समीरा देवी, छोटी कुमारी सहित अन्य शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पहुंची बुंडू पुलिस ने सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया। यहां से गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही कशिश कुमारी की मौत हो गयी।

About Post Author

You may have missed