बच्ची से नकदी छीन टेंपों चालक फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के कर्पूरी चौक स्थित पाली मोड के पास एक टेंपों में अपनी बच्ची को बैठाकर समोसा खरीदने गई एक महिला की बच्ची से मंगलवार को टेंपों चालक ने दो हजार रूपए ले लिया और दोनों बच्चों को वहीं उतार फरार हो गया। बाद में महिला की शिकायत पर पुलिस ने टेंपों चालक को दो हजार रूपए समेत गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में भगवानगंज थाना के पोखरपर चिथौल चकिया ग्रामवासी वकील बिंद की पत्नी नीलम देवी ने थाना के बैरीचक ग्रामवासी सरयुग प्रसाद के पुत्र सह टेंपों चालक अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक नीलम देवी मंगलवार को अपने मायके थाना के पकरी से अपना ससुराल पोखर पर जाने के लिए पश्चिमी पडाव पहुंची और वहां उसने एक टेंपों में अपनी चार साल की पुत्री रागिनी कुमार व अपने एक पुत्र को टेंपों में बिठा दी और उसने रकम भरा अपना पर्स रागिनी को देकर खुद पास के एक होटल से समोसा खरीदने चली गई। इधर टेंपों चालक अजय ने रागिनी के हाथ से पर्स लेकर उसमें रखे हुए दो हजार रूपए निकाल लिया व रागिनी और उसके भाई को टेंपों से वहीं उतार टेंपों समेत फरार हो गया। इधर जब नीलम देवी लौटी तो रागिनी ने उसे घटित घटना के विषय में बताया। इसके बाद नीलम देवी ने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की। उधर जैसे ही अजय टेंपों लेकर वापस लौटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और नीलम देवी की रकम भी उससे बरामद कर ली।

You may have missed