फतुहा : पोल बनाने वाली फैक्ट्री से ताला काटकर हजारों की चोरी

फतुहा। रविवार की रात्रि फतुहा के फैक्ट्री एरिया स्थित मां भवानी इलेक्ट्रिक पोल फैक्ट्री के गोदाम से चोरों ने गेट का ताला तथा शेड को काटकर पोल बनाने वाली कई मशीनी उपकरण की चोरी कर ली। इस बात की जानकारी तब हुई जब जब फैक्ट्री गोदाम का सुपरवाइजर सुबह में गोदाम पर पहुंचा। गोदाम के अंदर कई सामान बिखरे पड़े थे। सुपरवाइजर की माने तो चोरों ने फैक्ट्री के गोदाम से वायलर जाली एक सेट, लोहा घसने वाली मशीन का एक सेट, कटर मशीन का एक सेट, चेनपुली दो सेट, वाइवरेटर मशीन तीन सेट के साथ-साथ कुछ लोहे की सामान भी चोरी कर ली है। सुपरवाइजर के अनुसार, इस घटना से कंपनी को करीब 80 हजार रुपये की क्षति हुई है। सुपरवाइजर पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार निवासी विष्णु ग्वाला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने मे जुटी है।

About Post Author

You may have missed