पालीगंज : श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

पालीगंज। रविवार को पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के पैपुरा कला गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी। पैपुरा कला गांव में ग्रामीणों की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान 501 श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ माथे पर कलश लेकर मसौड़ा गांव स्थित सोन नदी घाट पर पहुंचे। जहां सभी ने पूरे विधि विधान के साथ जलभरी किये। उसके बाद सभी श्रद्धालु पैपुरा गांव स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की शुरूआत किया गया।


यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष राम अवधेश शर्मा ने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या पांच बजे से सात बजे तक छोटे स्वामीजी तथा सात बजे से नौ बजे तक स्वामी रामानुजाचार्य जी द्वारा प्रवचन सुनाई जाएगी। वही तीन बजे से पांच बजे तक स्वामी राम प्रपन्नाचार्य के द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि प्रतिदिन दस बजे से रासलीला का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ का समापन 27 मार्च को भंडारे के साथ होगी।

About Post Author

You may have missed