परिस्थितियों के मुख्यमंत्री परिस्थितिवश मजबूर, कैबिनेट के मंत्रियों पर पहले जैसा प्रभाव नहीं : राजेश राठौड़

पटना। बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी के द्वारा सरकारी कार्यक्रम में शिरकत संबंधी विवाद को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी के द्वारा किया गया गलती सिर्फ आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि बड़ी कार्रवाई के योग्य है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश इतने मजबूर हो गए हैं कि इतनी बड़ी गलती के बावजूद अपने मातहत मंत्री पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वे भली-भांति जानते हैं कि उनकी सरकार इन्हीं वैशाखियों पर टिकी हुई है। प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार सरकार को वैशाली के हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मत्स्य विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री के भाई को मंत्री के समान ट्रीटमेंट देने वाले अधिकारियों को किसी कीमत पर बख्शना राज्य के हित में नहीं है। इससे सरकार की मर्यादा का समय-समय पर हनन होगा।
श्री राठौड़ ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार में आलम यह है कि मंत्री के स्थान पर उनके परिजन भी मंत्री बन कर घूमने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी चाहे जो भी सफाई दे दे, मगर उनकी यह गलती संविधान के ऊपर कलंक के समान है। उन्होंने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दरअसल सीएम नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए अपने कैबिनेट के मंत्रियों पर भी अब उनका पहले जैसा प्रभाव नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बिहार को भगवान ही बचा सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मर्यादा विरुद्ध आचरण करने वाले मत्स्य विभाग के अधिकारियों को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए।

About Post Author

You may have missed