पटना के पाटलीपुत्र में सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर नौ लाख की लूट, सीसीटीवी बनेगा तुरूप का पत्ता !

पटना। राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पॉश इलाका में शुमार पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर दिनदहाड़े नौ लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी ने कहा है कि अपराधियों का सुराग लगाया जा रहा है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाटलिपुत्र इलाके में दोपहर लगभग 2.30 बजे के करीब अल्पना मार्केट के पास आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड कैश डालने आए थे। गाड़ी से कैश भरा बैग निकालकर एटीएम में घुसने ही वाले थे कि इसी दौरान एक अपराधी गोली मारकर बैग और रायफल छीन लिया। हालांकि आगे जाकर अपराधियों ने रायफल को फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। गोली गार्ड के पेट में लगी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात में तीन युवक शामिल बताए जाते हैं। सभी ब्लू कलर की पल्सर बाइक श्रीकृष्णापुरी पानी टंकी की ओर से आए थे। दो युवक रोड के उस पार बाइक लगाकर खड़े थे, जबकि एक युवक पास आया और पिस्टल तान दिया। उसने बैग देने को कहा, नहीं तो गोली मार देने की धमकी दी। डरकर गार्ड ने बैग दे दिया। फिर भी उसने गोली चलाई जो गार्ड के पेट में बाईं ओर लगी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी पाटलीपुत्र गोलंबर की ओर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी विनय तिवारी और एएसपी समेत पाटलिपुत्र व एसके पुरी थाने की टीम पहुंची और एटीएम के अंदर तथा एटीएम के विपरित साइड पहले तल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपराधियों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एटीएम के विपरित साइड लगे कैमरा का एंगल एटीएम की तरफ ही है। संभावना है कि इसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। लेकिन, मकान मालिक अशोक कुमार गुप्ता परिवार के साथ पिछले कई दिनों से बिहार से बाहर हैं। उनके आने के बाद ही फुटेज मिलने की संभावना है। इधर, पुलिस ने अपराधियों का सुराग लगाने के छानबीन शुरू कर दी है। सिटी एसपी ने कहा कि लूट में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed