पटना के गृहणियों पर महंगाई की मार : घरेलू गैस सिलेंडर के दाम हुए 792.50 रूपये, घर का बजट गड़बड़ाया

पटना। राजधानी पटना के गृहणियों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। एक ओर केंद्र सरकार महंगाई को काबू में रखने का दावा करते नहीं थकती है, वहीं दूसरी ओर रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में आए दिन इजाफा कर लोगों के जेब को खाली करने में लगी है। जिससे आम लोग महंगाई से कराह रहे हैं। वहीं तेल कंपनियों की मनमानी को लेकर सरकार सोयी हुई है। अब सरकारी तेल कंपनियों ने गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है और नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गईं हैं। पटना में अब 14.2 किलो का सब्सिडी पर मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 792.50 रूपये में मिलेगा, जबकि इसके पहले 742.50 रुपए कीमत थी। इसमें सरकारी तेल कंपनियों ने 50 रुपए की बेतहाशा बढ़ोतरी कर गृहणियों के घर के बजट को गड़बड़ा दिया है। वहीं, 5 किलो का सिलेंडर में तेल कंपनियों ने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार गैस के दाम बढ़ाए हैं। अब यह 294 रुपए में मिलेगा।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़े
जबकि तेल कम्पनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 1518 रुपए तय कर दिए हैं। पहले इसकी कीमत 1426 रुपए थी। अब 5 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर का कनेक्शन 1393 रुपए में मिलेगा। इस सिलेंडर की भराई 449 रुपए में होगी। 47.5 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 3789.50 रुपए कर दी गई है जबकि 19 किलो का नैनो कट सिलेंडर 1779 रुपए में मिलेगा। 19 किलो के एक्स्ट्रा तेज गैस सिलेंडर की कीमत 1518 रुपए कर दी गई है। 47.5 किलो का एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर अब 3789.50 रुपए में मिलेगा।

About Post Author

You may have missed