पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 18 नए मामले सामने आये

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में रविवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 24 घंटे में में 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में औरंगाबाद के 60 वर्षीय राम कुमार सिंह, भोजपुर की 65 वर्षीय जानकी देवी, कुम्हरार के 50 वर्षीय प्रमोद कुमार, पत्रकार नगर के 55 वर्षीय विरेन्द्र कुमार सिंह जबकि बोरिंग रोड के 87 वर्षीय डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा की मौत हो गयी है। वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमें बेगुसराय, भोजपुर, पटना, मधुबनी, रोहतास, सारण, सुपौल के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में मुंबई के आयकर आयुक्त रोहित वर्मा समेत 10 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स में रविवार शाम तक कुल मरीजों की संख्या 174 रही, जिनमें आईसीयू में 60 मरीज हो गए हैं, जिनमें 26 वेंटिलेटर पर हैं।

About Post Author

You may have missed