PATNA : नेशनल बीएड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में अवार्ड समारोह आयोजित

फुलवारी शरीफ। पटना के जानीपुर में स्थापित नेशनल बीएड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में शुक्रवार को अवार्ड कार्यक्रम, विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं विशिष्ट अतिथि मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. खालिद मिर्जा एवं कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार शामिल हुए। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की निदेशिका डॉ. माधुरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि में बीएड सत्र 2018-20 प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान वैभव राजहंस, प्रथम श्रेणी में द्वितीय स्थान सुरभि सिंह एवं प्रथम श्रेणी में तृतीय स्थान अमरनाथ और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित डी.एल.एड 2018-20 में बीएड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान रंजीत कुमार माधवन, प्रथम श्रेणी में द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार एवं प्रथम श्रेणी में तृतीय स्थान कुंती कुमारी ने प्राप्त किया।

About Post Author

You may have missed