देश में 24 घंटे में कोरोना से 32 की मौत, 5194 कोरोना पॉजिटिव

CENTRAL DESK : कोरोना से भारत सहित दुनिया के 211 मुल्क जंग लड़ रहे हैं। पिछले चार महीने में इस वायरस ने अब तक पूरे दुनिया में 78000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जबकि 11 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं भारत में अभी तक इस घातक वायरस से 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 5194 लोग संक्रमित हैं। यह वायरस भारत में तेजी से न फैले, उसे देखते हुए लॉक डाउन को आगे बढ़ाये जाने की चर्चा जोरों पर है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक 402 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में 5194 कंफर्म कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। पिछले एक दिन में 773 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। अब तक कोरोना की वजह से 149 लोगों की मौत हुई है, कल 32 लोगों की मौत हुई थी। मंत्रालय ने आगे बताया कि हम कोविड-19 को देशव्यापी लेवल पर मॉनीटर करना चाहते हैं। उसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च किया है, जिसका नाम इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट आॅनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की वायु सेना की ओर से सहायता सेवा जारी है। हवाई मार्ग से दवा और जरूरी सामान पहुंचाये जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि हेल्थ वर्कर्स को जरूरी सामान दिये जाएंगे।
