दियारे से पटना शहर आना-जाना आसान नहीं, पीपापुल पहुंच पथ पर उड़ रही धूल

फुलवारी/दानापुर (अजीत यादव)। यकीन मानिए, यह तस्वीर उस राज्य की राजधानी पटना की ही है। जहां पूरे राज्य का लेखा जोखा बनता है। सरकार और सारे विभागीय अधिकारियों का यहां जमावड़ा रहता है। वहां से बमुश्किल 10-15 किलोमीटर दूर गंगा नदी के उस पार बसी दियारे की हजारों की आबादी आज भी अपने मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। लगभग सभी दलों की सरकारें सत्ता में आई और चली गयी लेकिन किसी भी सरकार ने शहर के सामने बसी उस फटेहाल आबादी के लिए समुचित और पर्याप्त सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा कराने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई। दियारे के लोगों को कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ के झंझावतों से जूझना पड़ता है। बाढ़ में नाव के सहारे दियारे के लोगों को मनेर, दानापुर से लेकर पटना के उस इलाके से नदी पार शहर में आकर खानाबदोश की तरह रहने को मजबूर है, ऐसा लगता है जैसे वे लोग किसी दूसरे देश के नागरिक हों। ऐसा नही है कि दियारे में सड़क और बिजली नहीं पहुंचाई जा सकी है लेकिन शहर से उस पार आने-जाने के लिए जो पहुंच पथ है, उसकी हालत आज भी बालू और मिट्टी के धूल के झोंके से होकर गुजरता है। धूल और बालू भरी सड़कों से होकर वाहन तो क्या साइकिल और पैदल सवार लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शादी-ब्याह के मौसम में आज भी गंगा इस पार से उस पार और बीच गंगा में बसे सैंकड़ो दियारे के गांवों में लोगों का संबंध रिश्तेदारी में बदल रही है। लोगों की मजबूरी कहें या पुरखों से चली आ रही रिश्तों-रिवाजों का गठजोड़, दियारे से पटना और पटना से दियारे में शादी ब्याह के रिश्ते जोड़े जाते रहे हैं। दानापुर दियारे के हेतनपुर, कासिमचक, पानापुर, पुरानी पानापुर, मानस, गंगहारा, पतलापुर पंचायतों में करीब दो लाख की आबादी बस्ती है।
ग्रामीणों का कहना है कि दो महीने से पीपापुल बनकर तैयार है लोगों को आने जाने की शुरूवात भी हो चुकी है लेकिन पहुंच पथ निर्माण नहीं होने के कारण समस्त दियारावासियों को धुल-गर्दा एवं इस बार वर्षांत की पानी पड़ने से लोगों को बहुत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। यह हालत केवल दानापुर दियारे की नहीं बल्कि पटना के सामने गंगा पार सभी दियारे के गांवों का लगभग एक जैसा ही है। शादी विवाह के लग्न भी शुरू हो चुकी है। दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी इस बालू में फंस जाती है। दियारावासियों के दर्द को देखते हुए पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव से भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई सनोज यादव ने संवेदक एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दानापुर से पीपापुल घाट तक शीघ्र ही पहुंच पथ निर्माण करने और लापरवाही करने वाले संवेदक पर विभागीय कार्रवाईं की मांग की है।

About Post Author

You may have missed