तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा से सत्तापक्ष बौखलाया : अरुण

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रस्तावित बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर भाजपा-जदयू नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी पर युवा राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर सत्तापक्ष के नेताओं के बयान से साफ दिखता है कि भाजपा-जदयू को सत्ता जाने का भय सताने लगा है। इसलिए बौखलाहट में तेजस्वी यादव के विरुद्ध भाजपा-जदयू के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हंै। सत्तापक्ष के लोग जनहित के मुद्दों पर कभी बात नहीं करते हंै। श्री यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू नेताओं को बताना चाहिए 15 वर्षों में नीतीश सरकार ने बेरोजगारी हटाने के लिए क्या किया। भाजपा-जदयू के 15 वर्षो के शासनकाल मे बिहारियों का पलायन क्यों नहीं रुका। बिहार में एक भी कल कारखाने क्यों नहीं खुले। बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है। नीतीश सरकार के पास युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए कोई समग्र नीति नहीं है। 23 फरवरी को प्रस्तावित बेरोजगारी हटाओ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है।

About Post Author

You may have missed