डॉ. रामजी सिंह कल्याणी एम्स के निदेशक बनाए गए, 25 मार्च को करेगें ज्वाइन

फुलवारीशरीफ।  पटना एम्स के फिसियोलाॅजी विभाग के हेड डॉक्टर रामजी सिंह को पश्चिम बंगल के कल्याणी एम्स का नया निदेशक नियुक्त किया गया। डाॅ रामजी सिंह वर्तमान में झारखंड के देवघर एम्स में नाॅडल अधिकारी  है। इसके अलावे पटना एम्स में कई पदों पर काम कर रहे हैं। वह अभी परीक्षा नियंत्रणक समेत रजिस्ट्राट भी हैं। डाॅ सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के निवासी हैं। वह मुजफ्फरपुर से एमबीबीएस और लखनउ के केजीएमसी से पीजी किया है। उसके बाद महाराष्ट्र के वर्धा के एमजीआइएमएस में सहायक प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक सेवा की। 2013 में पटना एम्स के फिसियोलाॅजी विभाग के हेड के रूप में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि निदेशक बनने के बाद पहली चुनौती यह है कि कल्याणी एम्स में सबसे पहले ओपीडी शुरू करना है। इसके अलावे  बुनिया ढांचों पर फोकस रहेगा। बधाई देने वालों में निदेशक डाॅ प्रभात कुमार  सिंह , अधीक्षक डासीएम सिंह, डाॅ संजीव कुमार , डाॅ अनिल कुमार , डाॅ सुदीप कुमार , डाॅ प्रेम कुमार , डाॅ रविकिर्ती , डाॅ डी के राय , डाॅ सौरव करमाकर , डाॅ अनुप कुमार , डाॅ लोकेश तिवारी , डाॅ अरूण प्रसाद , डाॅ प्रशांत कुमार सिंह , डाॅ वीणा सिंह , डाॅ उमेश कुमार भदानी , डाॅ अजीत कुमार  , डाॅ रमेश कुमार, डाॅ उत्पल आनंद , डाॅ स्वातिलीना प्रधान , डाॅ जगजीत कुमार पांडये के नाम उल्लेखनीय हैं।
मुन्ना भाई गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ। परसा बाजार स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर एसएससी का परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को रंगे हाथ धर दबोचा गया। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लखीसराय निवासी रोशन कुमार विक्रम कुमार के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।

About Post Author

You may have missed