छठ व्रतियों के लिए गौरीचक, तारणपुर, बकपुर, सकरैचा से राजघाट नवादा तक पुनपुन नदी पर घाट की हो रही तैयारी

फूलवारी शरीफ। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर अर्घ्य देने पुनपुन नदी घाट पर छठ व्रतियों के लिए गौरीचक, तारणपुर, बकपुर, सकरैचा से राजघाट नवादा तक पुनपुन नदी पर घाट की तैयारी में लोग जोर शोर से जारी है। सकरैचा महुआबाग में मुखिया संतोष कुमार खुद घाट पर सजावट और तैयारियों का जायजा लेते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि महुआबाग और सकरैचा में कई वर्षों से संतोष मुखिया ही पूरी तैयारियां कराते रहे हैं। वहीं बकपुर में पूर्व प्रमुख धनंजय भी युवाओं के साथ डटे रहे। उधर राजघाट नवादा पुल के समीप पुनपुन नदी किनारे राजघाट में छठ व्रतियों को नदी पूजा करने हेतु जेसीबी गाड़ी से घाट को बराबर एवं सफाई कराया गया। राजघाट में नौबतपुर, पुनपुन और फूलवारी शरीफ प्रखंड के सैंकड़ों गांवों से हजारों छठ व्रतियों का सैलाब पुनपुन नदी में पूजा करने जमा होते हैं। फुलवारी विधायक गोपाल रविदास लगातार दूसरे दिन भी पुनपुन नदी घाट पर व्रतियों की सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ में राजद नेता दिलीप यादव, माले-राजद व कांग्रेस के नेताओं सहित प्रखंड व अंचल के अधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद रहा।

About Post Author

You may have missed