झारखंड : गोमिया विधायक ने आम बागवानी का नारियल फोड़ कर किया उद्धघाटन

बोकारो। मनरेगा कानून के अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत झारखंड के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड के कोह काटमकुल्ही व सदमा खुर्द गांव में आम बागवानी मिशन की शुभारंभ गोमिया विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, प्रमुख सीमा देवी, बीडीओ इंदर कुमार, मुखिया फुलेश्वरी देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कोह पंचायत के काटमकुल्ही गांव में दिलीप मांझी, लखन मांझी, करमचन्द मांझी एवं सावन मांझी के चार एकड़ जमीन एवं सदमा कला पंचायत के सदमा खुर्द गांव में देवेन्द्र कुमार एवं अनुज केसरी के दो एकड़ जमीन पर आम बागवानी का शुभारंभ आम के पौधे लगाकर किया गया। मौके पर श्री महतो ने कहा कि यह योजना लाभुकों को जिंदगी भर खुशहाली देगी। जहां एक ओर शुद्ध वातावरण मिलेगा, वहीं दूसरी ओर इस बागवानी से आय की स्रोत में बढ़ोतरी होगी। जिससे किसान आर्थिक संपन्नता की ओर अग्रसर होंगे। मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा जिंदगी भर के लिए आय का साधन उपलब्ध कराने की अच्छी पहल है। इस योजना में तीन साल तक पौधा की रखवाली करने की जिम्मेदारी लाभुकों को दी गई है। इसके लिए प्रशासन के द्वारा पूरी राशि दी जा रही है। पौधों की रक्षा के लिए ट्रेंच एवं सिंचाई सुविधा की भी व्यवस्था की जाएगी। मौके पर डॉ. लम्बोदर महतो की धर्म पत्नी कौशल्या देवी, बीडीओ प्रमोद ठाकुर, कोह पंसस रितु देवी, हैप्पी सिंह, रतन महतो सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed