गोपालगंज : नगर परिषद ने एनएच किनारे लगाया कूड़ों का अंबार, लोग त्राहिमाम

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड के अंतर्गत एनएच 28 छवही गांव के समीप पूरे शहर का कचरा सड़क किनारे नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा अंबार लगा कर कूड़े में आग लगा दिया गया है। कचरे से निकलते धुएं से वायु प्रदूषण फैल रहा है। जिससे लोगों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सरकार के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु साफ सफाई रखने का संदेश दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहर का कचरा ग्रामीण क्षेत्रों में लाकर अंबार लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना आमंत्रित करने से कम नहीं है। पूरे शहरी इलाके का कचरा को उठाकर एनएच के किनारे खुलेआम प्रतिदिन फेंका जा रहा है। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रहा है। बता दें एनएच-28 से प्रतिदिन दोपहिया चार पहिया वाहनों सहित छोटे बड़े हजारो वाहनों को आना-जाना लगा रहता है। कचड़े में लगे आग से निकल रहे धुंआ से लोगों का दम घूंट रहा है। वहीं कचड़े से निकल रहे बदबू से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। कई बार ग्रामीणों ने जिला परिषद के कर्मचारियों को सड़क के किनारे कचरा जमा करने से मना भी किया, नहीं मानने पर प्रशासन से शिकायत भी किया, फिर भी एनएच के किनारे खुलेआम  प्रतिदिन कचरा फेंकने से यहां की स्थिति काफी विकट एवं खराब होती नजर आ रही है।

About Post Author

You may have missed