खबरें मसौढ़ी की : हंगामे की भेंट चढ़ गई नगर परिषद की बैठक, सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकला जागरूकता मार्च

संवाद सहयोगी, मसौढी। नगर परिषद की मंगलवार को आहूत बैठक हंगामें की भेंट चढ गई। बाद में आठ पार्षद नगर परिषद पर त्रुटिपूर्ण तरीके से सफाई का कार्य एक निजी एजेंसी को देने का आरोप लगाते हुए बैठक से बहिगर्मन कर गए और नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। सोमवार को परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक शुरू होते ही पार्षद शशिभूषण कुमार व सोनू सहारा ने पूर्व में जमीन पर बिना मालिकाना हक के बसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास योजना की दी गई पहली किश्त की राशि 50 हजार रूपए की वसूली के लिए दी गई नोटिस का विरोध करते हुए इसे गरीब विरोधी करार दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रही मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा ने इसे तत्कालीन वार्ड पार्षदों की गलती बता कार्यपालक पदाधिकारी का समर्थन किया। सोनू सहारा, शशिभूषण कुमार, संगीता देवी व पन्ना लाल सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल से इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और ऐसे मामले में अन्य नगर निकायों द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी लेकर इसमें नरमी बरतने का अनुरोध किया। इस दौरान सोनू सहारा व शशिभूषण कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी के बीच नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद शशिभूषण कुमार व सोनू सहारा ने 12 वार्डों की सफाई हेतु निकाली गई निविदा को विभागीय मार्गदर्शिका के खिलाफ करार देते हुए उसे लूट की साजिश करार दिया और उसे निरस्त करने की मांग की। इसे लेकर कुछ देर तक सदन में हंगामे की स्थिति भी व्याप्त हो गई। अपनी बात नहीं मानने पर शशिभूषण कुमार, सोनू सहारा अपने समर्थक पार्षदों के साथ सदन से बहिगर्मन कर गए और कार्यालय के मुख्य गेट के पास हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बहिर्गमन करनेवाले अन्य पार्षदों में उर्वशी कुमार, संगीता देवी, रानी कुमारी, रामकली देवी, रेणु कुमार व उमेश चौधरी शामिल थे। इन सदस्यों के बहिर्गमन के बाद बैठक के अन्य एजेंडों पर विचार किए बिना बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
बैठक की मीडिया द्वारा वीडियो रिकार्डिंग करने की मुख्य पार्षद ने की मनाही
नगर परिषद की बैठक के दौरान हो रही नोंकझोंक की कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा वीडियो रिकार्डिंग करने के प्रयास पर मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा ने एतराज जताया और ऐसा न करने का अनुरोध किया। मुख्य पार्षद की इस मनाही पर पार्षद शशि भूषण कुमार ने इसका विरोध किया और इसे मीडिया की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया।

नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के समर्थन में निकाला जागरूकता मार्च

मसौढ़ी। नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को अनुमंडल चौराहा से एक जागरूकता मार्च निकाला गया। उक्त मार्च अनुमंडल चौराहा से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, मेन रोड व थाना रोड होते हुए कर्पूरी चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नीरज कुमार कुमार ने कहा कि देश हित में लाए गए इस कानून को कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के द्वारा इसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि यह कानून देश हित के लिए बेहद जरुरी है। सभा को भाजपा के युवा नेता आशीष देव, राहुल भारद्वाज, बासुकीनाथ, भोला पांडेय, विजय यादव, विनोद यादव आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर राकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, भारती, विजय यादव, रंजीत नारायण, आकाश कुमार, प्रकाश, गुडू, प्रीतम, अमन सोनी आदि मौजूद थे।

जल, जीवन, हरियाली पर सांता क्लॉज के वेश में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

मसौढ़ी। जल, जीवन, हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर बिरला वर्ड स्कूल के दर्जनों बच्चों ने सांता क्लॉज के वेश में सड़क पर उतरकर जागरूकता रैली निकाली। आर्यभट परिवार मंच के सहयोग से निकाली गई जागरूकता रैली को कपूर्री चौक से एसडीओ संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली कर्पूरी चौक से शुरू होकर बाजार की मुख्य सड़कों से होकर तारेगना स्टेशन परिसर पहुंची, जहां बाद में सिद्धेश्वरनाथ पांडेय की अध्यक्षता में एक सभा हुई। संचालन शिक्षक पंकज कुमार सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों से जल संरक्षण एवं वृक्ष लगाने की अपील करते हुए इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। मसौढ़ी के सीओ योगेंद्र कुमार ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए मसौढ़ी को प्लास्टिक बनाने की अपील की। प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर ने कहा कि मनुष्य की उत्पत्ति ही जल से हुई है। इसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जल, जीवन, हरियाली पर प्रकाश डालते हुए मंच के अध्यक्ष डॉ. एमके मंगल ने कहा कि जल है तो जीवन है और जीवन तभी सुखमय है जब हरियाली हो। उन्होंने उपस्थित लोगों से इसकी आवश्यकता पर जोर देते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने स्टेशन परिसर स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया। इस बीच बिरला वर्ड स्कूल परिवार की ओर से उपस्तिथ अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर राम प्रवेश शर्मा, जयराम सिंह, राजेश्वर प्रसाद साह, डॉ. अवध बिहारी सिंह, सुनील कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, मंच परिवार के अनिल कुमार मिट्ठू, श्याम कुमार, दीपक शर्मा, बिट्टू कुमार समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

वार्ड सभा में वार्ड क्रियान्‍वयन एवं प्रबंधन समिति का चयन

मसौढी। प्रखंड की रेवां पंचायत के वार्ड -6 में प्राथमिक कृषि सहयोग समिति,सगुनी के प्रागंण में एक वार्ड सभा आहूत की गई।इसकी अध्‍यक्षता वार्ड सदस्‍य राम विनय शर्मा ने की।उन्‍होंने ग्रामीणो को वार्ड क्रियान्‍वयन एवं प्रबंधन समिति के चयन के तरीके और उसके महत्‍व की जानकारी दी। इसके बाद सर्वसम्मति से छह सदस्‍यीय वार्ड क्रियान्‍वयन एवं प्रबंधन समिति का चयन किया गया।पदेन अध्‍यक्ष रामविनय शर्मा के अलावे अजय शर्मा को सचिव, सुधा देवी (पंच),बिकू कुमार, कोसमा देवी और मंजु देवी को सदस्‍य के रूप में चुना गया।

You may have missed