क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक : बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान

पटना। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के महीनों से बंद बिहार के निजी स्कूल व कोचिंग संचालकों के लिए राहत वाली खबर है। काफी दिनों से उठ रहे स्कूल व कोचिंग संस्थानों के खोलने की मांग के बाद शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में नये साल में 4 जनवरी से अपर क्लास के स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया। बताते चलें हाल के दिनों में कोचिंग संस्थानों और निजी स्कूल के संगठनों द्वारा लगातार राज्य सरकार से स्कूल व कोचिंग संस्थान खोलने की मांग की जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग में कई ज्ञापन भी सौंपे गए हैं। इसके बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई थी।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 15 दिनों के बाद फिर से समीक्षा होगी, उसके बाद नीचे का क्लास शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा। 4 जनवरी से स्कूल कॉलेज और कोचिंग चरणवार खुलेंगे। स्कूलों में पहले 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चलेंगी। इसी प्रकार कॉलेजों में भी अंतिम वर्ष की कक्षाएं चलेंगी। 15 दिनों के बाद से अन्य कक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं चलेंगी।

About Post Author

You may have missed