क्या ‘अभ्यानंद सुपर 30’ पर पड़ेगा असर?, पूर्व डीजीपी ने कर दिया है बड़ा ऐलान

पटना। बिहार में संचालित ‘अभ्यानंद सुपर 30’ पर भी असर पड़ने वाला है। चुंकि बिहार के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने ‘अभ्यानंद सुपर 30’ से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है। अभ्यानंद ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उक्त जानकारी दी है। पूरा मामला राज्यसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। राज्यसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी अमरेंद्र धारी सिंह (एडी सिंह) ने राजनीति में छलांग लगाते हुए गुरुवार को नामांकन भी कर दिया है। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे ‘अभ्यानंद सुपर 30’ को आर्थिक सहायता देकर समाजसेवा करते हैं। जबकि पूर्व डीजीपी अभ्यानंद नहीं चाहते हैं कि उनके कोचिंग संस्थान को किसी राजनीतिक व्यक्ति से सहायता मिले। इसलिए एडी सिंह के राजद से राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद उन्होंने खुद को ‘अभ्यानंद सुपर 30’ से अलग करने की घोषणा कर दी।
बता दें अपने फेसबुक पोस्ट में अभ्यानंद ने कहा है कि वे मूलत: एक शिक्षक हैं और अपने जीवन काल में जब कभी भी किसी ने उनकी सेवा लेनी चाही, कभी ना नहीं कहा। लेकिन इस शर्त के साथ कि सहयोगी उनके नाम का कोई राजनीतिक उपयोग नहीं करे। अब ‘अभ्यानंद सुपर 30’ के कर्ता-धर्ता (अमरेंद्र धारी सिंह) एक राजनीतिक दल (राजद) के साथ जुड़ गए हैं। इस स्थिति में वे ‘अभ्यानंद सुपर 30’ से खुद को अलग कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed