कोरोना पॉजिटिव पाए गए HAM प्रमुख जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव टला

पटना। बिहार में अब तक दर्जनों राजनेता कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अब इस कड़ी में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम भी जुड़ गया है। वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इससे एक ही दिन पहले वे पार्टी के 140 नेताओं के साथ राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए थे, हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव बतायी जा रही है। मांझी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव अगली तारीख तक के लिए टाल दिया है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थगित
दानिश रिजवान ने जानकारी दी कि मांझी पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इस बीच रविवार को वे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए थे। देर शाम उनके कहने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। इस बैठक में पार्टी के 140 नेता शामिल हुए थे। बैठक में शामिल सभी नेताओं ने कोरोना संक्रमण की जांच करा ली है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं मांझी की अस्वस्थता को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दानिश ने बताया मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की तिथि घोषित की गई थी। साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए थे। इस पद के लिए 18 दिसंबर को मतदान का दिन तय किया गया था। उसी दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी प्रस्तावित थी। मांझी के स्वस्थ होने के बाद पार्टी अध्यक्ष का चुनाव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की नई तिथियां घोषित की जाएंगी।
बताते चलें कि बिहार में अब तक दर्जनों राजनेता कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। उनमें कुछ नेताओं की मौत भी हुई है। तत्कालीन उपमुख्यमंत्री व वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर, पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, मंत्री शैलेश कुमार, बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित कई नेता कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के बाद राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह सहित कई नेताओं की मौत भी हो चुकी है।
