September 18, 2025

केंद्र का राहत पैकेज निराशाजनक: ललन

पटना। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि वित्त मंत्री का अगले तीन महीने का राहत पैकेज की घोषणा निराशाजनक है। श्री कुमार ने सवाल किया कि वो दुकानदार या व्यापारी कहां से अपना पेट भरेंगे, जिनकी दुकानदारी बंद है। ऐसे दुकानदार कहां से बैंक का किस्त भरेंगे। आखिर ऐसे लोगों के लिए कोई राहत पैकेज क्यों नहीं। वो ट्रांसपोर्टर जिनकी गाड़ियां बंद है, वो कहां से अपने परिवार का पेट पालेंगे और अपनी गाड़ी का लोन भरेंगे। श्री कुमार ने सवाल किया कि लॉक डाउन में लोग घर बैठे हैं, कैसे अपना बिजली बिल भुगतान करेंगे? लोगों का इनकम नहीं है, वे कैसे लोग अपना होम लोन भरेंगे, आखिर इस पर पैकेज क्यों नहीं। कुल मिलाकर सरकार की राहत पैकेज की घोषणा निराशाजनक है।

You may have missed