कल से झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

हाजीपुर। 25 दिसंबर (बुधवार) को फ्रेट कॉन्वॉय हेतु कॉरिडोर के मद्देनजर झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 06.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके परिणामस्वरूप उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें रद्द/पुनर्निधारित/आंशिक समापन/प्रांरभ एवं नियंत्रित करते हुए चलायी जायेंगी।
रद्द की गई ट्रेनें:
1. 24 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एवं 25 दिसंबर को मोकामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर।
पुनर्निधारित समय पर खुलने वाली ट्रेनें:
1. 25 दिसंबर को झाझा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट की देरी से खुलेगी।
आंशिक समापन/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें:
1. दिनांक 24 दिसंबर को सियालदह से खुलने वाली 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंषिक समापन बरौनी में किया जायेगा तथा यहीं से यह ट्रेन 25 दिसंबर को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बनकर सियालदह के लिए खुलेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली बह्मपुत्र मेल 25 दिसंबर को मालदा मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
2. 24 दिसंबर को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस को मालदा मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

You may have missed