आल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का हुआ स्थापना, सबको शिक्षा-सस्ती शिक्षा-सबको रोजगार का नारा हुआ बुलंद

पटना। राजधानी के आईएमए हॉल में पटना विश्वविद्यालय एवं बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गौतम आनंद के अध्यक्षता में आल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का गठन किया गया। इस अवसर पर छात्र विमर्श का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के वरीय शिक्षक शारदेंदू कुमार, कॉमर्स कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ. एके भाष्कर एवं नगर पार्षद अध्यक्ष स्वेत कमल के द्वारा सम्मिलित रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. भाष्कर ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र युवाओं के सामने बड़ी चुनौती है, जिसे खत्म करने के लिये छात्र युवाओं को एसे हीं मंच की जरुरत है। प्रो. शरदेंदू ने कहा कि वर्तमान में देश की हालात विकट है, जिसे छात्र युवाओं की एकता ही खत्म कर सकती है। स्वेत कमल ने कहा कि बिहार के छात्र युवाओं को बिहार की बेहतरी के लिये एक मंच पर आने की जरुरत है। सर्व सम्मति से एआईएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी गौतम आनंद को दी गई, वहीं उपाध्यक्ष के पद पर दीपक रॉ को नामित किया गया राष्ट्रीय महासचिव के पद पर अखिलेश चौधरी राष्ट्रीय सचिव के पद पर ई. मुरारी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी अभिषेक कुमार को दी गई। जबकि बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी अलोक आनंद को दिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नीरज यादव एवं रौशन राजा के नाम का घोषणा किया गया। कुल 51 सदस्यीय कमिटी की घोषणा की गयी।

You may have missed