फुलवारी शरीफ : भुसौला गोलंबर पर एलआईसी का बीमा सेवा केंद्र का उद्घाटन

फुलवारी शरीफ। प्रखंड के भुसौला पुल गोलंबर स्थित यूनियन बैंक के नीचे ग्रामीणों की सुविधा के लिए एलआईसी के बीमा सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को किया गया। कार्यालय का उद्घाटन पटना मंडल 2 के वरीय मंडल प्रबंधक एस. सामंत राय ने कियाा। इस मौके पर मार्केटिंग मैनेजर आरके सिंह, सेल्स मैनेजर बी के बसंत, एस बी एम अनिल कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक विक्रय सुशील कुमार सिन्हा, विक्रय प्रबंधक बीके बसंत, वरीय शाखा प्रबंधक (दानापुर) अनिल कुमार सिंह एवं विकास अधिकारी पीएन वर्मा सम्मिलित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय मंडल प्रबंधक सामंत राय ने कहा कि एलआईसी का ग्राहक सेवा केंद्र चालू होने से एलआईसी से संबंधित सेवाओं को और बेहतर तरीके से प्रदान किया जाएगा ताकि ग्राहकों को शाखा दौड़ने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यहां पर बीमा सेवा केन्द्र के हो जाने से ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा। उन्हें घर बैठे ही आसानी से बीमा से संबंधित हर प्रकार की सेवा तथा म्युचुअल फंड, स्वास्थ्य बीमा, होम लोन एवं रियल स्टेट से संबंधित हर प्रकार की सेवा प्रदान की जाएगी। मौके पर केन्द्र के संचालक कमलेश कुमार (सीओटी अहर्ता प्राप्त), एम्स पटना के डीन डॉ. उमेश भदानी, डॉ. कमलेश झा, डॉ. आकाश बंसल, डॉ. केके शर्मा, डॉ. साधना शर्मा, मो.आबिद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed