September 17, 2025

तेजप्रताप-ऐश्वर्या मामले में आज दोनों परिवारों में सहमति नहीं बनने पर सुनवाई टली, 18 अगस्त को होगी अगली मीटिंग

पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय मामले की सुनवाई मंगलवार को टल गई। अब 18 अगस्त को इस केस की सुनवाई होगी। इससे पहले कोर्ट ने 29 जून को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की काउंसिलिंग की थी। इसमें तेजप्रताप यादव साथ रहने को तैयार नहीं हुए, वे तलाक पर अड़े रहे, जबकि ऐशवर्या राय, तेजप्रताप के साथ रहना चाहती हैं। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों जगन्नाथ सिंह और पी. एन. शाही की एक कमेटी बना दी थी और कहा था कि दोनों परिवारों की मीटिंग पटना चिड़ियाघर के गेस्ट हाउस में करवाएं। कोर्ट ने इसके लिए 4 जुलाई का समय भी निर्धारित किया था। लेकिन लालू प्रसाद पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास में 3 जुलाई को सीढ़ी से गिर पड़े थे। इस कारण मीटिंग नहीं हो पाई थी। इसके बाद में वकीलों की टीम ने दोनों परिवारों की मीटिंग 10 जुलाई को निर्धारित की। लेकिन 6 जुलाई को लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया और मीटिंग रद्द हो गई। बताया जा रहा हैं की हाईकोर्ट ने दोनों परिवार की बैठक इसलिए बुलाने को कहा था कि यह जाना जा सके कि दोनों परिवार क्या चाहते हैं। इस बैठक में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय को शामिल नहीं रहने को भी कहा गया था।

You may have missed