सीतामढ़ी : गैस लीक से लगी आग, लाखों का नुकसान

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के यददुपट्टी गांव में गैस सिलिंडर से गैस लीक करने से आग गयी। जिसमें लगभग आधा दर्जन घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। पीड़िता नजमा खातून एवं रुकसाना खातून ने बताया कि आज ही गैस लेकर वह आयी थी। जैसे ही गैस चूल्हे में आग लगाया कि अचानक चारों तरफ आग भड़कने लगा। देखते ही देखते आग की लपट तेज होने लगी। एक के बाद दूसरे फिर तीसरे घर को आग ने अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया।

इस बीच स्थानीय लोगों ने फोन से अग्निशमन विभाग को फोन कर इस बात की जानकारी दी। पहले दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची लेकिन दोनों गाड़ियों में गड़बड़ी होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच आग की लपट तेज होती गयी। लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी आदि में पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। जब तीसरी अग्निशमन की गाड़ी आयी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले में सीओ एवं थानाध्यक्ष को लिखित जानकारी भी दी गयी है। घटना में लाखों रुपये मूल्य के कपड़े, जेवर, घर का सामान आदि जलकर नष्ट हो गए।