सांसदों के निलंबन पर छाती पीटने के बजाय आत्ममंथन करे विपक्ष : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने संसद में हंगामा करने वाले सांसदों के निलम्बन को लोकतांत्रिक परम्पराओं के अनकूल बताया और कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। विपक्ष को इस पर छाती पीटने और प्रदर्शन करने के बजाय अपने आचरण पर आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भूल गई कि जब उसके कार्यकाल में उस समय के 63 विपक्षी सांसदों को निलम्बित किया गया था। मिश्र ने आगे कहा कि सदन अपनी बात को नियम-प्रक्रिया का पालन करते हुए आसन की अनुमति से अपनी बात कहने की जगह है, हंगामा करने का खुला मंच नहीं। उन्होंने आगे कहा कि सांसदों के निलम्बन के विरुद्ध प्रदर्शन से आम जन का कोई वास्ता नहीं। पूरा देश इनकी नौटंकी देख रहा है।
