November 14, 2025

हाजीपुर में महाशिवरात्री पर शिवजी गाड़ीवान बने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, लोगों का जुटा हुजूम

वैशाली। महाशिवरात्री पर जगह-जगह शिवजी की आराधना, पूजा और जुलुस निकाले जाते हैं। लेकिन हाजीपुर के शिव बारात की बात ही अलग है। सैकड़ों झांकियां, लोगों का हुजूम, ढोल नगाड़े, उड़ते गुलाल के बीच भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाती है। खास बात ये कि शिवजी का गाड़ीवान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैलगाड़ी को हांकते हुए नजर आए। बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की बारात नित्यानंद राय की अगुवाई में हर हर बम बम, हर हर महादेव के नारे के साथ निकाली गई। इस बारात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री खुद बैलगाड़ी हांकते हुए नजर आए। पिछले 25 वर्षों से भी ज्यादा समय से नित्यानंद राय शिवरात्रि के अवसर पर गाड़ीवान बनकर शिव बारात की अगुवाई करते हैं।

शिव बारात निकालने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, इस अवसर पर ईश्वर से कामना करते हैं कि भारत विश्व गुरु बने, देश का कल्याण हो। पीएम मोदी की नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने के राह पर चल पड़ा है। बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में 100 वर्ष से ज्यादा समय से यह परंपरा चली आ रही है। यहां शिव की बारात निकलती है और लाखों लोग दर्शन करते हैं।

You may have missed