September 18, 2025

सीएम नीतीश पर RCP का पलटवार, बोले- उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है

  • जब मैं IAS था तब नीतीश कुमार गली-गली घूमते थे, हैसियत उनसे जाकर पूछिए : आरसीपी सिंह

आरा। पूर्व केंद्रीय आरसीपी सिंह एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा है कि उनका पथ तो भ्रष्‍ट हुआ ही, उनकी भाषा भी भ्रष्‍ट हो गई है। आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके बहाने नीतीश ने पूरे आइएएस को टारगेट किया है। विपक्षी एकता की बात पर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका सपना कभी साकार नहीं होगा। आरा की यात्रा पर निकले पूर्व मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्‍होंने कहा कि नीतीश जी मेरी हैसियत पूछते हैं, तो सुन लीजिए, इस देश के सभी नागरिकों की हैसियत बराबर है। आप क्‍या मेरी हैसियत पूछेंगे। पूछ सकते हैं कि काबिलियत क्‍या है तो, बता दें कि आइएएस आपकी पैरवी से नहीं बने थे, अपनी मेधा और काबिलयत से बने थे। और जब हम आइएएस थे तब आप सड़क पर घूम रहे थे। इसलिए हैसियत मत पूछिए

जब उनसे पूछा गया कि किशनगंज में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आपको सदस्यता दिलाई जाएगी, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया गया कि ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है। आगे उपेंद्र कुशवाहा के उनके पक्ष में आने की बात पर बोले कि सम्भवना का कुछ कहा नहीं जा सकता। पूरे बातचीत के दौरान पूर्व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के निशाने पर सिर्फ नीतीश कुमार ही रहे। नीतीश कुमार के पीएम चेहरा बनने के सवाल पर वो बोले कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव या कई और ऐसे नेता हैं, वो सभी खुद में एक शख्शियत हैं। जो खुद इतना बड़ा नेता है वो इनको क्या नेता मानेगा।

You may have missed