November 14, 2025

बाढ़ नप की राजनीति गरमाई : पार्षदों के एक गुट ने सरकारी फंड के दुरूपयोग का लगाया आरोप

बाढ़। पटना का बाढ़ नगर परिषद इन दिनों लगातार सुर्खियों में रहा है। 16 मार्च को नगर परिषद की बैठक बुलाई गई थी और फिर उसे निरस्त कर दिया गया था बाद में अचानक 21 मार्च के बैठक को भी निरस्त कर दिया गया। जिसे लेकर वार्ड पार्षदों के एक पक्ष बैठक को लेकर अपना विरोध जताया। वार्ड पार्षदों का कहना था कि बैठक की सूचना सही तरीके से नहीं दी जाती है। बैठक की तिथि मुकर्रर तो कर ली जाती है लेकिन वार्ड पार्षदों को एन मौके पर इसकी सूचना दी जाती है, जिसे लेकर बैठक में शामिल होने परेशानी होती है। वहीं दूसरी ओर नगर अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना का कहना है कि एमएलसी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहीता के चलते बैठक को रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ वार्ड पार्षदों के एक पक्ष का आरोप है कि नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी और नगर अध्यक्ष के द्वारा मनमाने तरीके से सरकारी फंड से करोड़ों की राशि खर्च करते हुए दोहरे मूल्य पर सामान की खरीदारी कर ली गई है, साथ ही घटिया सामान की खरीद की गई है। इस पर नगर परिषद प्रशासन के द्वारा लगाए गए आरोपों को एक खारिज करते हुए सोची समझी साजिश बताई है।

You may have missed